कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी से छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा,लोगो में भरा देशभक्ति का जोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में कालेज के छात्र छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो मे देश के प्रति देशभक्ति का जोश भरा।यह तिरंगा यात्रा मेहता कैम्पस से निकलकर भरवारी नगर में भ्रमण करते हुए विद्याश्रम में पहुंचकर समाप्त हुई
तिरंगा यात्रा कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव के नेेत्रत्व में निकाली गई ,इस दौरान कल के के खेल शिक्षक सुधाकर सिंह,अध्यायक्षके रामसनेही श्रीवास्तव,नगेन्द्र द्विवेदी,शिवम केसरवानी,विवेक चतुर्वेदी,आर0न0बिहारी,संदीप कुमार एवं लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।








