भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में ‘मेरी माटी मेरा देश ‘अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव द्वारा बच्चों के संबोधन से शुरू हुआ।

उन्होंने अपने संबोधन कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के लिए शहीद हुए वीर एवं वीरांगनाओ के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश ‘ कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति देशवासियों में सम्मान का भाव जागृत हो सकें तथा आने वाली पीढ़ी भी शहीदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनको महापुरुषों का अनुकरण करने के लिए कहा।

इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने भी संबोधित किया।इसके उपरांत ‘तिरंगा रैली’ महाविद्यालय से निकलकर भरवारी बाज़ार में पहुँचकर वहां लोगों को तिरंगा यात्रा के बारे में भी बताया।कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो० विवेक कुमार त्रिपाठी,प्रो०श्वेता,प्रो० पंकज कुमार,प्रो०विमलेश कुमार सिंह यादव,डॉ० नीति मिश्रा,डॉ० सतीश चंद्र तिवारी,डॉ० योगेश मिश्रा, डॉ० श्रद्धा तिवारी,डॉ० लक्ष्मीकांत मिश्रा, अनुज कुमार तिवारी, राहुल कुमार राय, डॉ० सी . पी. श्रीवास्तव, डॉ० महेंद्र कुमार उपाध्याय, दीपक कुमार, मनीष कुमार और पंकज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor