कौशाम्बी,
एसडीएम ने अधिकारियो एवम कर्मचारियों को दिलायी सद्भावना प्रतिज्ञा,
शासन के निर्देशानुसार एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों/कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों को सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई,एसडीएम ने सभी को … मैं प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मै जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हॅॅू कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा की शपथ दिलायी।
बतादें, कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गॉधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस मनाने का विचार सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।