सीडीओ ने घोसिया में चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना,संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने घोसिया में चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना,संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने विकास खण्ड, नेवादा के ग्राम पंचायत घोसिया में चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए ।चौपाल कार्यक्रम में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा वर्तमान में चल रहे मुहपका-खूरपका टीकाकरण तथा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। पूर्ति निरीक्षक द्वारा भी अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन, विकलांग पेंशन व वृद्धावस्था पेंशन के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।

मौके पर कुसुमा देवी को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत की गयी, जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही आनलाईन आवेदन कराकर निराश्रित पेंशन एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये है।

चौपाल में डा0 ए0के0 सागर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, कमलेन्द्र कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप मौर्य खण्ड विकास अधिकारी नेवादा रेनू द्विवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी नेवादा, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), सहायक विकास अधिकारी(स0/क0), बाल विकास परियोजना अधिकारी नेवादा एवं सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor