कौशाम्बी,
निपुण लक्ष्य प्राप्ति का मूल मंत्र है छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति: बीएसए,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर विकासखण्ड के बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षक संकुलों की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गा देवी इंटर कॉलेज, ओसा मंझनपुर में संपन्न हुई। अगस्त माह की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कौशाम्बी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मंझनपुर विकासखण्ड को दिसम्बर 2023 तक निपुण विकास खण्ड होना है इसलिए सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रयास करें क्योंकि शत प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही आप विद्यालय को निपुण बना पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों का मनोभाव होना चाहिए कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को हम बेहतर शिक्षा देंगे उन्हें लगन से सिखाते हुए बेहतर नागरिक बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ डायट प्रवक्ता विपुल शिव सागर ने कहा कि आप सब समर्पण व दृढ़इच्छा शक्ति के साथ लग जाएं तो निपुण बनाने के लक्ष्य का आसानी से प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि काम को हंसते हुए करें।किसी काम बोझ के रूप में न ले। यदि किसी काम क़ो बोझ के रूप में लेंगे तो इससे आपकी कार्यक्षमता प्रभावित होंगी।
मंझनपुर विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ जवाहर लाल यादव ने विकासखण्ड को निपुण विकासखण्ड बनाने हेतु रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निपुण छात्र पंजिका बनाने का निर्देश दिया। निपुण मध्यम व संघर्षशील श्रेणी में विभाजित करते हुए विद्यालयवार 5 बच्चों प्रति माह की 9, 19 व 29 तारीख को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया।
बैठक में निपुण मॉनिटरिंग सेंटर डैशबोर्ड व प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से विद्यालयवार समीक्षा की गयी। डैशबोर्ड से सभी प्रधानाध्यापक को बताया गया कि अपने विद्यालय की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए संदर्शिका, शिक्षण योजना, समय पर निपुण तालिका भरना, गृहकार्य, पुस्तकालय, फॉर्मेटिव असेसमेंट प्रिंट रिच कक्षा आदि पर दैनिक रूप से कार्य करें। शिक्षक संकुल द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर होने वाली संकुल बैठक की डाटा भी प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से दिखाई गयी। कमियों को चिन्हित कर आगामी बैठक में उसमे सुधार हेतु निर्देशित भी किया गया।
बैठक का संचालन ओम दत्त त्रिपाठी ने किया उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मिलकर मंझनपुर विकासखण्ड को निपुण विकासखण्ड बनाये। अंत में उन्होंने सभी को निपुण शपथ भी दिलायी।इस मौके पर डॉ दिलीप तिवारी, ओम प्रकाश सिंह,कृष्णकांत तिवारी,अनूप वर्मा, मायापति त्रिपाठी सहित ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।