सांसद ने जनपद के दिव्यांगजनों के साथ सुना प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात,दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित

कौशाम्बी,

सांसद ने जनपद के दिव्यांगजनों के साथ सुना प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात,दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सम्राट उदयन सभागार में कौशाम्बी जनपद के दिव्यांगजनों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की ’’मन की बात’’ को सुना तथा दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

सांसद ने दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को ’’मन की बात’’ का कार्यक्रम किया जाता है। जहाॅ एक ओर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं एवं समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनायें संचालित करने का निरन्तर कार्य कर रही है तथा देश की आन-बान एवं देश के स्वर्णिम विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, वही साथ-ही साथ दिव्यांगों के कल्याण के लिए भी निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश के विकलांगों को दिव्यांग नाम देकर देश दुनियाॅ को प्रेरित किया, जिसका परिणाम है कि विश्व के अधिकतर देशों में विकलांगों को दिव्यांगजन कहा जाने लगा है।उन्होंने कहा कि पूर्व में दिव्यांगो को रूपये 500 पेंशन दी जाती थी, उनके द्वारा संसद में 500 रूपये की पेंशन बढाकर रूपये एक हजार करने का मुद्दा उठाये जाने पर पेंशन की राशि एक हजार किया गया।

सांसद ने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक जनपद के बहुत से दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण, उनके प्रयास से वितरित किये गये है तथा कौशाम्बी महोत्सव में 2050 से ज्यादा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये, आगे भी इसी प्रकार से दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना एवं दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसाय करने के लिए रूपये दस हजार अनुदान पर ऋण दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जी ने यू0डी0आई0डी0 योजना शुरू की है, जिसमें देश के दिव्यांगों का डाटा एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है, इससे काफी समस्याओं का समाधान, नीतियाॅं बनाने एवं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए योजनायें बनाने में सुगमता हांेगी। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आवाहन किया कि दिव्यांगजनों का सहयोग एवं सम्मान करें। दिव्यांगजन अपने उत्कृष्टि कार्यो से देश व समाज का नाम रोशन करने का कार्य करते है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने आदेश जारी किया है कि पात्र दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास सहित आदि योजनाओं से लाभान्वित किये जाने में प्राथमिकता दिया जाय। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्र दिव्यांगजनों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाय।

इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी  विकास वर्मा तथा प्रेम चौधरी, प्रतिनिधि अध्यक्ष, जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकार, भूपेन्द्र पटेल एवं जय प्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor