कौशाम्बी,
हजारों भक्तों के साथ निकली हिन्दू जागरण मंच की धर्म जागरण यात्रा,शीतला धाम कड़ा से निकले भक्तों ने मंझनपुर के शिव मंदिर में किया जलाभिषेक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हजारों भक्तों के साथ हिंदू जागरण मंच धर्म जागरण यात्रा माता शीतला धाम कड़ा से निकाली गई जो की मंझनपुर के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम की अगवाई हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया। जबकि कार्यक्रम बतौर मुख्य इति जागरण मंच की प्रांत सह सह संयोजक रचना रही।
इस मौके पर बोलते हुए प्रांत सह संयोजक ने कहा कि हिंदू जागरण मंच हिंदुओं सनातन धर्मयुग की लड़ाई को लड़ने का काम कर रहा है, जिस तरीके से आज लैंड जिहाद,लव जिहाद के नाम पर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है उनकी माता बहनों को टारगेट किया जा रहा है ,उसे रोकने के लिए जागरण मंच संगठित होकर कार्य करेगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।








