कौशाम्बी
भरवारी में लगे दीवाली मेला में लगे हुए स्टॉलों का भरवारी और सराय अकिल के ईओ ने किया निरीक्षण,
भरवारी कस्बे के सात दिवसीय दीवाली महोत्सव में लगे सरकारी योजनाओं के स्टॉल ,शिल्प कला एवम किसान संयंत्रों के स्टॉल का नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र एवम नगर पंचायत सराय अकिल के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने निरीक्षण किया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने स्टॉल से सामान की खरीदारी भी की।शाम होते ही मेले में लगे हुए मंच पर जगमगाती हुई रोशनी के बीच प्रयागराज से आये हुए सांस्कृतिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की।