नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी मे धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी मे धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल मे प्रतीकात्मक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। एक ही गुरु से शिक्षा प्राप्त करते हर लड़के-लड़की मे आपस मे गुरु भाई-गुरु बहन का रिश्ता स्थापित हो जाता है। इसीलिए हर शिक्षा के मंदिर मे भाई-बहन के बीच इस पवित्र रिश्ते का पर्व अवश्य मनाया जाना चाहिए।

इस आयोजन मे स्कूल ने लड़कियों को मेंहदी लगाना सीखने के लिए प्रशिक्षक बुलाया था और उनको आकर्षक राखी बनाना भी सिखाया गया। हर लड़की ने अपनी बनाई हुई राखी लड़कों की कलाई पर बाँधी। इस अवसर पर प्रबंधिका ज्योति ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि राखी की डोर भाई-बहन के बीच विश्वास की मजबूत डोर होती है और इसकी लाज रखना हर लड़के का कर्तव्य है।

श्रीकृष्ण और द्रौपदी की कथा सुनाते हुये ज्योति ने स्कूल परिसर मे लड़कों को प्रत्येक लड़की को बहन के समान सम्मान देने की सौगंध दिलाई।इस अवसर पर तन्या केसरवानी, अविरल गुप्ता ,प्रथम केसरी ,शिवंशी वर्मा ,सना राव ,मो० रूमान, तनवीर, आराध्य त्रिपाठी ,सारा,बच्चों के साथ अंशिका, प्रियंका ,आयुषी, अनामिका, शालिनी अध्यापिका मौजूद रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor