सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के बेरुवा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर ग्रुप के चारों हाउस फ्लेमिंगो, स्पार्टन, टाइटंस और फाल्कन के फुटबॉल खिलाड़ी बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस फ्लेमिंगो हाउस ने टाइटन हाउस पर दो एक से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई, इसी प्रकार स्पार्टन हाउस ने फाल्कन हाउस को परास्त करते हुए फाइनल में प्रवेश लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने खिलाड़ी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके किया।

उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह खेल प्रतियोगिता सिर्फ स्कूल का इंटरनल खेल ही नहीं है वरन आपके अंदर एक प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने का एक मंत्र है, क्योंकि जब तक व्यक्ति के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं होगी, तब तक वह अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाएगा, परंतु प्रतिस्पर्धा स्वस्थ एवं व्यक्तित्व का विकास करने वाली होनी चाहिए।

प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में प्रथम एवं द्वितीय स्थान के लिए फ्लेमिंगो और स्पार्टन के बच्चों ने कुशल एवम मझे हुए खिलाड़ियों की भांति खेलते हुए, उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर किया। स्पार्टन हाउस के निखिल कुमार और पुष्पराज सरोज ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंतिम क्षणों में गोल करते हुए अपनी टीम स्पार्टन हाउस को दो- एक से विजय दिलाई, इसी प्रकार तीसरे और चौथे स्थान के लिए फाल्कन और टाइटंस दोनों पूरे टाइम संघर्ष करते हुए दिखे, फॉल्कन हाउस के राधे कृष्णा शुक्ला और सत्येंद्र कुमार ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोल करके अपनी टीम को तीसरे नंबर पर काबिज किया।

उक्त प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे फ्लेमिंगो हाउस के खिलाड़ी शिवा सिंह ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया और शिवा सिंह की बदौलत स्पार्टन हाउस के खिलाड़ी पूरे मैच में संघर्ष करते दिखे, परंतु आखिरी क्षणों में स्पार्टन हाउस ने 2- 1 से विजय हासिल कर प्रथम स्थान अर्जित किया। स्पार्टन हाउस की तरफ से मोहित यादव (कैप्टन), अभिषेक कुमार, मयंक गुप्ता (गोलकीपर), भारत केसरवानी, विवेक यादव, देवेंद्र पाल, पुष्पराज सरोज, मोहम्मद इस्माइल, निखिल ओझा, इच्छित केसरवानी, आशुतोष यादव, पुष्पराज पाल, अभिषेक सिंह, सौरभ यादव एवं आयुष यादव ने भाग लिया।

फ्लेमिंगो हाउस से हितेश यादव (कप्तान), रवि त्रिपाठी, अजीत सरोज, अभिषेक सरोज, मोहम्मद शरिफ, रोहित यादव, साहिल सिंह, शिवा सिंह, जायस तिवारी, प्रियांशु सेन, हसन, रितिक, नवीन कुमार, सुमित बाबू , अमरेंद्र पाल। फाल्कन हाउस से शिवम सिंह (कैप्टन), प्रणव सिंह, आयुष द्विवेदी, हर्ष मिश्रा, अभय पाठक, सत्येंद्र, सुशील यादव, राधे कृष्णा शुक्ला, मोहम्मद सैफ, अखिलेश कुमार, अंकित पाल, समर्थ पांडे, सुमित पाल, असंख्य मिश्रा, अनुज कुमार। तथा टाइटंस हाउस की तरफ से पार्थ कुशवाहा (कैप्टन), विराट यादव, मोहम्मद अरमान, जीत केसरवानी, श्लोक सिंह, अभिषेक दुबे, शिवम कुमार, प्रांजल केसरवानी, शुभम यादव, अमन वर्मा, अश्विन सिंह, मोहम्मद मुबाशिर, अनिल पाल आदि प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता

सफलतापूर्वक स्पोर्ट टीचर कुलदीप सोनी एवं हसन राजा के द्वारा संपन्न कराई गई। उक्त अवसर पर जीतेंद्र प्रताप सिंह, अंजना त्रिपाठी, पवन कुमार मिश्रा, मोहम्मद आसिम खान, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor