कौशाम्बी
मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण के विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक,
उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के मिशन शक्ति तृतीय चरण ( माह अगस्त से दिसंबर 2021) के अवसर पर शनिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में महिला सशक्तिकरण के विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार सिंह, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुशीला तिवारी, महिला थाना प्रभारी, मंझनपुर कौशांबी , विशिष्ट अतिथि अंजू द्विवेदी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र , पूनम पाल महिला शक्ति केंद्र मंझनपुर द्वारा की गई ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूनम पाल ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया ।
इस अवसर पर अंजू द्विवेदी, महिला समन्वयक , महिला शक्ति केंद्र ,मंझनपुर द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई तथा इन टोल फ्री नंबर की उपयोगिता किस प्रकार की जा सकती है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी सुशीला तिवारी ने साइबरक्राइम , लड़ाई झगड़ा, चाइल्ड लाइन , चिकित्सा सुरक्षा सुविधा एवं आवास से संबंधित हेल्पलाइन की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय ने इस अवसर पर कहा की मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के स्वाबलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ उनको उठाना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अमित कुमार शुक्ल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 नीलम बाजपेई ,डॉ0 पवन कुमार ,डॉ0 तरितअग्रवाल,डॉ0 नीरज कुमार ,डॉ0 रमेश चंद्र, डॉ0 संतोष कुमार ,डॉ रीता दयाल , डॉ भावना केसरवानी, अजय कुमार ,अनीता केसरवानी , मानवेंद्र सिंह, साहनी आदि उपस्थित रहे।
अंत में अनिल कुमार मिशन शक्ति तृतीय चरण के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।