सासंद ने लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड किया वितरित,जिले में अब तक 03 लाख 51 हजार 351 लाभार्थियों के बनाये जा चुकें हैं गोल्डेन कार्ड

कौशाम्बी,

सासंद ने लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड किया वितरित,जिले में अब तक 03 लाख 51 हजार 351 लाभार्थियों के बनाये जा चुकें हैं गोल्डेन कार्ड,

भारत की राष्ट्रपति द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के सम्बन्ध में “आयुष्मान भवः” अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसका सजीव प्रसारण मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपति के सम्बोधन को सुना।

कौशाम्बी सासंद विनोद सोनकर ने लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड वितरित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियां का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत शीघ्र बनाया जाय एवं उसका वितरण भी किया जाय। उन्होंने कहा कि पात्र श्रमिकों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाआें तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एवं जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जनजागरुकता बढ़ाने व महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से “आयुष्मान भवः” नाम से एक अभियान का संचालन किया गया है। आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत पाँच प्रमुख घटक यथा-सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद कौशाम्बी में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कुल लाभार्थी परिवारो की संख्या-157906 हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 108160 (68.5 प्रतिशत) परिवारों को योजना से आच्छादित किया जा चुका हैं। कुल लाभार्थियों 691084 के सापेक्ष 351351 (50.84 प्रतिशत) का आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया जा चुका है। जनपद कौशाम्बी में अब तक कुल 10733 मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत इलाज कराकर लाभान्वित हुए हैं, जिसमें कुल रु0-12 करोड़ 23 लाख 24543 की धनराशि का क्लेम जमा किया जा चुका है। जनपद कौशाम्बी में कुल 16 (08 निजी एवं 08 राजकीय चिकित्सालय) योजना अन्तर्गत पंजीकृत हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा०एस०के०झा एवं डा० रामानुज कनौजिया तथा नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ0 हिमांशु भूषण, डा०ओम त्रिपाठी डीपीसी आयुष्मान भारत एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor