कसेंदा गांव के युवक का पीजीटी में चयन होने पर बधाई देने वालो का लगा तांता

कौशाम्बी,

कसेंदा गांव के युवक का पीजीटी में चयन होने पर बधाई देने वालो का लगा तांता,

जहां चाह होती है वहां राह होती है, इस कथन को एक बार फिर चरितार्थ किया है कसेंदा गांव के एक मध्यम परिवार के रहने वाले उमेश कुमार ने, जिनका चयन पीजीटी में राजनैतिक विज्ञान के पद पर हुआ है।ये खबर कसेंदा गांव जैसी ही पहुंची पूरे जिले से बधाई देने वालों का तांता लग गया। उमेश कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अपने माता पिता को दिया ।बेहद सामान्य परिवार में जन्मे उमेश कुमार के पिता अर्जुन भारतीय ने बताया कि उन्हें अपने बेटे के इस सफलता पे गर्व है और इससे सिर्फ उनका ही नहीं पूरे गांव का मान बढ़ा है।कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने उनके घर पहुंच कर बधाई दी और कहा कि उमेश ने हम सबको गौरवांवित कर दिया है और आने वाले छात्रों के लिए वह आदर्श रहेंगे।इस मौके पे बधाई देने में मुख्य रूप ग्राम प्रधान सुखलाल यादव,सैफ अजीम, मैहर लाल कनौजिया जी,सरवन यादव,पिंटू भारतीय आरपीएफ, विवेक गौतम, सनी भारतीय, सुरेश भारतीय, राम प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor