सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी जनपदों में आज ’वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ होंगे आयोजित

उत्तर प्रदेश,

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी जनपदों में आज ’वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ होंगे आयोजित,

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भव का शुभारम्भ 13 सितंबर को किया गया है, जिसके अन्तर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत “रक्तदान-महादान” विषय-वस्तु के साथ दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के रूप में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न राजकीय एवं गैर-राजकीय संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि का सहयोग लिया जाना है।रक्तकेन्द्रों में रक्त की प्रचुर उपलब्धता हेतु सभी विभागों के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का रोस्टर बनाकर अधिकाधिक शिविरों का आयोजन कराया जाना है।

इस विशेष पखवाड़े में समस्त जनपदों में संचालित रक्तकेन्द्रों द्वारा जनमानस को जागरूक करते हुए अधिकाधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन एवं 17 सितम्बर को वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प (वृहत रक्तदान शिविर) का आयोजन करते हुए अधिकाधिक रक्त संग्रहण किये जाने के निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया है।

इसका उद्देश्य सेवा पखवाड़ा के सभी दिवसों में अधिकाधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है, जिससे प्रतिस्थानी रक्त पर निर्भरता कम करते हुए जरूरतमंदो को प्राथमिकता पर बिना प्रतिस्थानी रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही प्रत्येक जनपद के अन्तर्गत संचालित समस्त चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों के द्वारा विभिन्न राजकीय/गैर राजकीय/सामुदायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए कार्यक्रम में सफलता सुनिश्चित कराये जाने के लिये समस्त कुलपति/निदेशक/प्रधानाचार्य/प्रमुख/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त चिकित्सा संस्थान/जिला चिकित्सालय, उ0प्र0 को निर्देश जारी किये गये हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त ब्लड कलेक्शन एवं ट्रान्सर्पाेटेशन वैन (बी0सी0टी0वी0 वैन) का उपयोग करते हुए जनपद के दूरस्थ स्थानों यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील,ब्लाकों, ग्रामों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानो में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा एवं संगोष्ठी आदि के माध्यम से छात्रों एवं सामान्य जन-मानस को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक भावी रक्तदाता पंजीकरण करते हुए सूचीबद्ध किया जायेगा। विभिन्न प्रचार-प्रसार की गतिविधियों के माध्यम से जनमानस विशेष कर युवाओं में स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़ी हुई भ्रान्तियों को दूर करते हुए जनसामान्य को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाना है।

नये स्वैच्छिक रक्तदाता ई-रक्तकोष पोर्टल पर स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते है एवं अपने निकटतम आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उनके विशेष योगदान लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor