कौशाम्बी,
सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ में संपन्न हुआ दो दिवसीय खो खो मैच,फॉल्कन हाउस रहा विजेता,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ में दो दिवसीय खो खो मैच संपन्न हुआ,फाइनल मैच में फॉल्कन हाउस विजेता घोषित हुआ।
फाल्कन हाउस एवं फ्लेमिंगो हाउस के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में फॉल्कन हाउस ने 21 अंक अर्जित किया और फ्लेमिंगो हाउस ने 20 अंक अर्जित किया।फाइनल मैच में उमदा प्रदर्शन करते हुए 21 अंकों के साथ फॉल्कन हाउस विजेता रहा।तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेलते हुए टाइटन हाउस ने 18 अंक अर्जित किया तथा स्पार्टन हाउस ने 27 अंक अर्जित किया।
उक्त खो-खो मैच में फॉल्कन हाउस प्रथम,फ्लेमिंगो हाउस सेकंड,स्पार्टन हाउस थर्ड और टाइटन हाउस 4th पोजिशन पर रहा।इस दो दिवसीय मैच में स्पार्टन हाउस की मानसी गार्गी और अभिलाषा गुप्ता,फॉल्कन हाउस की खुशी विभूति मोदनवाल अपर्णा,टाइटन हाउस की जानवी तथा फ्लेमिंगो हाउस की अंजलि सरोज का उम्दा प्रदर्शन रहा।विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा, जीतेंद्र प्रताप सिंह पवन कुमार मिश्रा अंजना त्रिपाठी मोहम्मद आसिम खान अभिषेक कुमार कुलदीप सोनी हसन रजा दिनेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।