संगठित हिन्दू समाज मजबूत भारत की पहली कड़ी- अवधेश

कौशाम्बी,

संगठित हिन्दू समाज मजबूत भारत की पहली कड़ी- अवधेश,

कभी पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक पहचान रखने वाला हिंदू समाज आज महज कुछ क्षेत्र तक सीमित रह गया है, इसके पीछे जहां संगठित समाज सबसे बड़ा कारक रहा है। कभी हिंदू धर्म इंडोनेशिया मलेशिया म्यांमार सहित एक दर्जन से ज्यादा देशों में सर्वाधिक संख्या वाला धर्म था जो धीरे-धीरे धार्मिक आयोजनों में शिथिलता के चलते सिर्फ दो-तीन देशों ताकि सिमट कर रह गया है आज भारत में भी हिंदू धर्म को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, विदेश से मिलने वाले करोड़ों रुपए के फंड से धर्म को कमजोर किया जा रहा है, जबकि मजबूत भारत देश की पहली कड़ी मजबूत हिंदू समाज है जब-जब हिंदू समाज बात है तब तक देश की सीमाएं छोटी हुई है।

उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने टेनशाह आलमाबाद के अगिया बेताल बाबा मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान मौजूद संगठन के लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस सर्वेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष तो राजीव को महामंत्री घोषित किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले में हिंदू जागरण मंच विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से जिले में चल रहे लैंड जिहाद, लव जिहाद के साथ चंगाई सभाओं पर नकल करने के लिए संगठन को खड़ा कर रहा है। आज जिले में बड़ी संख्या में चंगाई सभाओं को विदेशों से आर्थिक मदद हासिल हो रही है जिससे गांव-गांव में लोगों को धन का लालच देकर मतातरण करने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर इस साजिश के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ना होगा तभी हमारी संस्कृति हमारे संस्कार सुरक्षित रह पाएंगे।

आज पूरे विश्व में विभिन्न धार्मिक पंथ्यों के बीच में शीत युद्ध चल रहा है लेकिन महज हिंदू समाज और भारतीय संस्कृति ही एक ऐसा विकल्प है जो पूरे विश्व को शांति की ओर ले जाने का काम कर सकती है हम सभी को इस प्राण को धारण कर आगे बढ़ना चाहिए कि आने वाले भविष्य में हम अपने सांस्कृतिक विरासत को और मजबूत कर आने वाली वीडियो को सौंपेंगे।

इस मौके पर सर्वेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष तो पुष्पेंद्र पाण्डेय, लवकुश पटेल, अगनेय मौर्य को उपाध्यक्ष तो मनीष मिश्रा, हनुमान प्रसाद पटेल, लवकुश पटेल, कुलदीप मिश्रा, राम प्रसाद, गौरव सिंह, चेतन दुबे, शिवा पटेल, अश्वनी प्रजापति, रामचन्द्र निर्मल, कमलेश लोधी को ब्लाक कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिखर मिश्रा, रजत पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, दीपक मौर्य, आनन्द सिंह, अरुण कोविन्द, पवन दुबे, उमाशंकर पटेल, गोलू तिवारी, प्रमोद सहित सैंकड़ों की संख्या में संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor