कौशाम्बी,
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भवंस मेहता कालेज में एक घंटे के श्रमदान कार्यक्रम हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता के लिए 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कालेज के छात्र छात्राओं के साथ साथ कालेज के प्रधानाचार्य एवम प्रोफेसर और स्टॉफ ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव द्वारा किया गया।उन्होंने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए स्वच्छता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का कथन है, ‘स्वच्छता, राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्त्वपूर्ण है।’ यह कथन समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है। उनके इसी कथन को को मूर्त रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि “हमें गंदगी और खुले में शौच के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, हमें पुरानी आदतों को बदलना है।साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है”इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया।
हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरि ने भी संबोधित किया उन्होंने स्वयंसेवको से कहा कि हमारी जिम्मेदारी केवल खुद को स्वच्छ रखना ही नही है अपितु हमें अपने समाज में भी ऐसी जागरूकता फैलानी पड़ेगी,जिससे गाँव भी साफ सुथरा रहे। कार्यक्रम में प्रो0 रूबी चौधरी, प्रो0 विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो0 श्वेता,प्रो० पंकज कुमार,प्रो० विमलेश कुमार सिंह यादव,कैप्टन अरुण कुमार सिंह,डॉ नीति मिश्रा, डॉ0 सतीश चंद्र तिवारी,डॉ0 योगेश मिश्र,डॉ0 लक्ष्मीकांत मिश्र,डॉ आदिल,डॉ अनुज,डॉ० चुम्मन प्रसाद, राहुल,डॉ0 महेंद्र उपाध्याय, दीपक,डॉ० मनीष आदि उपस्थित रहे।