कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के जलकल लिपिक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को दी भावभीनी गई विदाई,38 साल तक दी भरवारी को सेवा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में तैनात जलकल लिपिक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव का विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने भरवारी नगर पालिका को 38 सका से अधिक समय तक सेवा दी और निर्विवाद रहते हुए 30 सितंबर को सेवा निवृत्त हो गए।जिसके बाद उनका विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी गई।
टाउन एरिया भरवारी में 01/05/1985 को नौकरी ज्वाइन करने वाले जलकल लिपिक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव लगातार अपनी अच्छी लेखनी और व्यवहार के लिए जाने जाते रहे,उनको अधिकतर लोग उमेश अहेलरीवास्तव के नाम से ही जानते थे,उमेश श्रीवास्तव ने ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से लगातार अच्छा कार्य किया और अधिकारियो और कर्मचारियों में अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते रहे।
30 सितंबर को सेवा निवृत्त हुए कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ उमेश श्रीवास्तव का विदाई समारोह नही आयोजित किया गया था,जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त रहा। सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर वह भरवारी कार्यालय आए और गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए,तभी उन्हे अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में कर्मचारियों ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।विदाई के दौरान उनके द्वारा दी गई सेवा के बारे में भी चर्चा की गई।इस दौरान कृष्ण कुमार श्रीवास्तव बेहद भावुक दिखे।
विदाई समारोह के अवसर पर अध्यक्ष कविता आपसी,अधिशाषी अधिकारी सुनील मिश्रा,जलकल सुपरवाइजर बृजेश कुमार मिश्रा,लेखा लिपिक बबलू गौतम,राजेश सरोज सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।








