ट्रेनिंग कर पहली बार घर पहुंचे डिप्टी एसपी रघुराज का हुआ स्वागत

कौशाम्बी,

ट्रेनिंग कर पहली बार घर पहुंचे डिप्टी एसपी रघुराज का हुआ स्वागत,

चायल तहसील क्षेत्र के चायल कस्बे के नईम मियां का पूरा मोहल्ला निवासी रघुराज पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी के पद पर चयनित हुए हैं ।विभागीय ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वापस गांव लौटते ही लोगो ने जोरदार स्वागत किया।रघुराज के रिश्तेदार, परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है। जैसे ही अपने लाडले को गांव वालों ने देखा खुशी से झूम उठे और माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रघुराज ने पहले एफसीआई में नौकरी ज्वाइन की थी, लेकिन 2017 में पीसीएस की परीक्षा उन्होंने दी, जिस पर उनका चयन डिप्टी एसपी के पद पर हो गया। एफसीआई की नौकरी छोड़कर वह डिप्टी एसपी के पद पर ट्रेनिंग पर चले गए ,मंगलवार को ट्रेनिग से वापस गांव लौटे तो गांव वालों ने स्वागत किया और खुशियां जाहिर की। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए युवाओं के वह प्रेरणा के स्रोत बने डिप्टी एसपी रघुराज की बूढ़ी मां राजकली बेटे के तरक्की की बात सुनकर फूली नहीं समा रही थी। जैसे ही डिप्टी एसपी घर पहुंचे पहले मां का पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद लिया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से वह इन बुलंदियों पर पहुंचे हैं। डिप्टी एसपी रघुराज के आगमन पर उनकी पत्नी डॉ प्रिया रघुराजू माता राज काली देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor