डीएम ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण की बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी,

डीएम ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण की बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत चित्रकूट में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के किसान भाइयों के प्रतिभाग के लिए चित्रकूट जाने वाली बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्तः राज्यीय 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनॉक 09 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र, गनीवा जनपद चित्रकूट में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान भाइयों को कृषक हितार्थ आगामी रबी फसलोत्पादन,कीट/रोग प्रबन्धन, जलप्रबन्धन, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी जायेंगी। जनपद के 60 प्रगतिशील कृषकों को बस के माध्यम से भेजने की व्यवस्था सहयोगी संस्था सदाचार समिति, प्रयागराज द्वारा करायी गई है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor