आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोखराज थाना में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोखराज थाना में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना परिसर में क्षेत्र थाना में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर मूर्ति स्थापना करने वाले संयोजकों एवं डीजे संचालकों के साथ थाना गोष्ठी की गईl गोष्ठी के दौरान संचालकों को शासन, उच्च अधिकारियों, एवं कोविड – 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन करने हेतु हिदायत की गईl

गोष्ठी में सभी को अवगत कराया गया कि मूर्ति व्यवस्थापित स्थान पर वॉलिंटियर्स नियुक्त कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करेंl सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर बालू की बोरी पंडाल में पानी की व्यवस्था करें lबिना अनुमति डीजे ना लगे अनुमति के अनुसार ही निर्धारित किए गए आवाज पर ही लाउडस्पीकर बजेl

गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने उपस्थित सभी लोगों से समस्याओं के संबंध में पूछताछ की,लेकिन प्रथम दृष्टया कहीं पर कोई समस्या नहीं बताई गई फिर भी हिदायत की गई कि यदि कहीं पर कोई समस्या हो तो थाना प्रभारी अथवा चौकी प्रभारी व संबंधित बीट के सिपाहियो को समय से अवगत कराये,जिससे समस्या का समय से निराकरण कराया जा सके।

इस दौरान कोखराज थाना क्षेत्र एवम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भरवारी,सिंघिया,शहजादपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवम कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor