कौशाम्बी,
सीडीओ ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक,सुनी समस्याएं,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की। बैठक में सीडीओ ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें।
बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा पावर हाउस रोड पर नाली के पानी की निकासी एवं साफ-सफाई कराये जाने के अनुरोध पर सीडीओ ने ई0ओ0 दारानगर को पानी की निकासी एवं साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। सिराथू में रामलीला मैदान की निर्माणधीन चहारदीवारी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 ने बताया कि भूमि विवाद की समस्या आ रहीं है, जिसके कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध है, जिस पर सीडीओ ने एडीएम से सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें।बैठक में जिला व्यापार मण्डल द्वारा मण्डी परिसर की बाउण्ड्रीवाल को ठीक कराये जाने की मांग पर सीडीओ ने सचिव मण्डी को बाउण्ड्रीवॉल बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
सीडीओ ने ई0ओ0 सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष 04 दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दियें। बैठक में व्यापारियों द्वारा बताया गया कि ई0ओ0 द्वारा एसडीएम और सीओ के साथ व्यापारियों की बैठक प्रत्येक माह नहीं करायी जा रहीं है, जिस पर सीडीओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रत्येक माह बैठक कराकर स्थानीय समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।