सीडीओ ने ग्राम पंचायत-कैमा में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें,प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

सीडीओ ने ग्राम पंचायत-कैमा में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें,प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने ग्राम पंचायत-कैमा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई व बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया तथा विभिन्न विभागों यथा-समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांग एवं एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारास आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के लगाये गये कैम्प का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।ग्राम चौपाल में कुछ ग्रामवासियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत की गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को मौके पर ही आनलाईन आवेदन कराकर निराश्रित पेंशन एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृत कराये जाने के निर्देश दियें।

सीडीओ द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कैमा के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन सामान्य, परिषदीय विद्यालय में बालिकाओं के लिए बना शौचालय की स्थिति ठीक नहीं पाये जाने एवं विद्यालय आवागमन का रास्ता अत्यन्त ही खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि 02 दिवस के अन्दर सभी कमियों को ठीक कराना सुनिश्चित करें।

ग्राम चौपाल में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा वर्तमान में चल रहे मुहपका-खूरपका टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान के लाभ तथा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पूर्ति निरीक्षक द्वारा विभागीय योजनाओं तथा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन व वृद्धावस्था पेंशन के बारे में जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी  दिलीप पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू भावेश शुक्ल एवं पूर्ति निरीक्षक सिराथू सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor