भरवारी कस्बे के पानी टंकी परिसर में बह रही भक्ति रस की बहार,मां भगवती की पूजा और कथा का आयोजन

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे के पानी टंकी परिसर में बह रही भक्ति रस की बहार,मां भगवती की पूजा और कथा का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के पानी टंकी परिसर थी श्री राधा अकृष्ण मंदिर में श्री दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा मां भगवती की मूर्ति की स्थापना प्रत्येक नवरात्रि की भांति इस नवरात्रि में भी की गई है,वही वाराणसी के शिवाला घाट के राजगुरु रितेश जी महाराज द्वारा कथा का भी आयोजन किया गया है।

माँ भगवती की पूजा अर्चना और महाआरती के पश्चात रितेश जी महाराज द्वारा तीसरे दिन की कथा भगवान शिव, माता पार्वती के विवाह के साथ संपन्न हुई, चौथे दिन यानी बुधवार को भगवान श्री राम का जन्म होगा।इस दौरान छोटे छोटे बच्चो द्वारा भगवान के स्वरूप को धारण कर सजीव कथा मंचन भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजन समाजसेवी जगदीश प्रसाद शिवहरे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की मूर्ति की नौ दिनों के लिए स्थापना की गई है एवम कथा वाचक रितेश जी महाराज द्वारा कथा का वांचन किया जा रहा है,उन्होंने सभी मां भक्ति से अपील की है कि सभी भक्त कार्यक्रम में आए और मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करे एवम कथा सुनकर अपना जीवन धन्य करे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor