दारानगर में राजा जनक की फुलवारी का श्रृंगारिक मंचन देख खुशी से झूम उठे दर्शक

कौशाम्बी,

दारानगर में राजा जनक की फुलवारी का श्रृंगारिक मंचन देख खुशी से झूम उठे दर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के दारानगर के श्रीराम लीला कमेटी दारानगर के तत्वावधान में आयोजित सजीव श्रीरामलीला में तीसरे दिन के प्रसंग में महाराजा जनक बाजार और फुलवारी लीला के प्रसंग बड़े अनुपम ढंग से पूर्ण हुए।

राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्रीराम-लक्ष्मण मिथिला पहुंचते हैं। प्रभु श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण को साथ लेकर गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर जनकपुर बाजार में घूमने निकल पड़ते हैं। इस सुंदर श्याम-गौर जोड़ी को देखकर वहां के निवासी भाव विह्वल हो जाते हैं। वहीं, दर्शक भी प्रभु लीला में डूबे नजर आए।

श्रीराम-लक्ष्मण टहलते-टहलते पूरे जनकपुर बाजार का भ्रमण करते हैं। जनकपुरवासी कहते हैं कि कितनी सुंदर जोड़ी है। सहज ही मन को मोहित कर लेती है। जनकपुर वासी भगवान श्रीराम व लक्ष्मण का स्वागत करते हैं ।जहां दोनों भाई घूमते-घूमते जनकपुर की सुंदर पुष्प वाटिका में पहुंच जाते हैं और गुरु की पूजा के लिए कुछ पुष्प चुनने लगते हैं।उसी समय जनक नंदिनी मां जानकी सखियों के साथ पुष्प वाटिका में प्रवेश करती हैं। माता सीता एवम उनकी प्रिय सखी दोनों जोड़ियों को देखकर भाव-विह्वल हो जाती हैं। तभी मां जानकी की नजर प्रभु श्रीराम पर पड़ती है और वह भी उन्हें देखकर पलकें झपकाना भूल जाती हैं।

यह श्रृंगारिक मंचन दर्शकों को खूब भाया।कथा में सहेलियां मां जानकी को पूजन के लिए गौरी माता के मंदिर में ले जाती हैं।पूजन के बाद मां गौरी उन्हें मन पसंद वर प्राप्त होने का वरदान देती हैं। रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है। सुरक्षा को लेकर कड़ाधाम कोतवाल आशुतोष सिंह भी टीम के साथ पहुंचे।

कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद मिश्र, महामंत्री योगेंद्र मिश्र,अध्यक्ष आद्या प्रसाद पांडेय, उपाध्यक्ष जयमणि तिवारी, सोनू मोदनवाल, मूल प्रकाश त्रिपाठी, शंकर लाल केसरवानी,संजय पाठक ,रेवती रमण पांडेय,नीलकमल मिश्रा,प्रभाकर शुक्ला,शशिकमल,अतुल पाठक, मुमताज अली सहित सभी का विशेष योगदान रहा।अपनी पुरातन सभ्यता वाली राम लीला के विषय में सजीव चित्रण वाराणसी के रामनगर के तर्ज पर नगर पंचायत दारानगर के रामनगर की रामलीला बड़ी ही सिद्ध एवं सुखदायक मानी जाती है ।प्रभु श्री राम की कृपा से नगर पंचायत बनने के बाद वार्ड नंबर 14 भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम पर रामनगर पड़ा। कल की लीला के विषय में श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री योगेंद्र मिश्र ने बताया की धनुष यज्ञ की लीला का मंचन म्योहरा में होगा जिसमें परशुराम लक्ष्मण सहित सभी भाइयों का संवाद होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor