भवंस मेहता कालेज में युवा उत्सव के अंतर्गत साहित्यिक एवं रूपांकन प्रतियोगिताएं आयोजित

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत साहित्यिक एवं रूपांकन प्रतियोगिताएं आयोजित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में युवा उत्सव के अन्तर्गत कालेज स्तरीय साहित्यिक एवं रूपांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रबोध श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बडी संख्या में छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय :” पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण घातक है” विषय था।

जिसमें बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी केसरवानी (पक्ष) एवं बी. ए . तृतीय सेमेस्टर के छात्र संदीप कुमार (विपक्ष) में विजेता रहे। प्रश्नोत्तरी में बी. एस. सी० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कोमल मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा एवं सृष्टि प्रथम स्थान पर रहीं।

रंगोली प्रतियोगिता में वैष्णवी विश्वकर्मा बी. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रथम स्थान पर रहीं।मेहंदी प्रतियोगिता में अंकिता दिवाकर बी . एस. सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रथम और पोस्टर प्रतियोगिता में साहित्य राज बी. ए. पंचम सेमेस्टर के छात्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।स्पॉट पेंटिंग में ज्योति कुशवाहा बी .एस. सी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रथम रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor