कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में धूमधाम से मनाया गया दुर्गा पूजा कार्यक्रम,बच्चो ने खेला गरबा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में छात्र छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दुर्गा पूजा को बड़े धूमधाम से मनाया और गरबा खेल कर त्योहार का लूट उठाया।
मां दुर्गा के विभिन्न रूपों के महत्व को विद्यालय के शिक्षक ने समझाया और प्रत्येक स्त्रियों तथा बालिकाओं को सम्मान देने की प्रेरणा विद्यालय की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित चौरसिया ने बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति से जुड़ने की शिक्षा दी सभी बच्चे एवं बच्चियों शिक्षकों के साथ डांडिया एवं गरबा का आनंद उठाया।
इस दौरान सनीता, शरीन, समीक्षा, आनंदिता, रेहान, पारुल, रेनू, पुष्पा, तन्वी, धर्मराज, प्रेम, बसघारी, प्रकाश, विवेक, सचिन, रामप्रसाद, अजय, मुजम्मिल,पायल, एवम अन्य लोग मौजूद रहे।








