कौशाम्बी,
प्राथमिक स्कूल अमिरसा में सीताहरण व रावण वध का छात्रों ने किया मंचन,डांडिया नृत्य कर विद्यालय में मनाया उत्सव,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा में शनिवार को बाल कलाकारों ने श्रीराम लीला में सीता हरण,लंका दहन ,रावण वध मंचन व डांडिया खेल का कार्यक्रम आयोजित किया। बच्चे राम- लक्ष्मण, हनुमान, रावण आदि के विविध वेषों में स्कूल आए और कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
ग्राम प्रधान ने बाल कलाकारों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया। छात्रों ने राम लक्ष्मण व सीता का स्वरूप धारण कर श्रीराम लीला का आकर्षक मंचन किया ।कार्यक्रम के अंत मे रावण वध के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनुराधा पाण्डेय ने सभी छात्र छात्राओं को भगवान राम के आदर्शो पर चलकर जीवन को आदर्श जीवन बनाने की शपथ दिलाई।तत पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर विद्यालय में उत्सव मनाया।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका अनुराधा पांडेय सहित सहायक अध्यापिका सुचि जोशी, प्रियंका यादव, नीलम, शबीना, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरिता पांडेय, सम्मी देवी, सुरभी आदि मौजूद रहे।