प्राथमिक स्कूल अरई सुमेरपुर में रावण के दस सिरो के माध्यम से दस बुराइयों से दूर रहने का दिया संदेश

कौशाम्बी,

प्राथमिक स्कूल अरई सुमेरपुर में रावण के दस सिरो के माध्यम से दस बुराइयों से दूर रहने का दिया संदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मुरतगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर में शनिवार को स्कूल के छात्र छात्राओं ने बाल कलाकारों के रूप में  दशहरा का मंचन किया,इस दौरान बच्चो ने रावण के दस सिरो का मंचन कर समाज में फैली हुई दस बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया है।

प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर में स्कूल के छात्र छात्राओं ने समाज में फैली बुराइयों को रमन के दस सिरों के माध्यम से दूर करने के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है।

स्कूली बच्चो ने समाज को रावण के दस सिरों की बुराइयों की तरह ईर्ष्या,प्रतिशोध,घृणा,क्रोध,लालच,अहंकार,क्रूरता,भय,हिंसा और द्वेष इन दस बुराइयों से दूर रहने के प्रति जागरूक किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor