कौशाम्बी,
कौशाम्बी पहुची मोदी वैन का सांसद ने किया भव्य स्वागत,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर द्वारा कौशांबी विकास परिषद के द्वारा अपनी लोकसभा के सभी विधानसभाओं में जनता की जरूरत के हिसाब से एक मेडिकल किट से सुसज्जित मोदी वैन नाम की गाड़ी का संचालन पिछले दिनों दिल्ली से भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था ।जो दिल्ली से चलकर गुुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां पर सांसद विनोद सोनकर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोदी वैन का जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में सांसद ने बताया कि इस वैन में मल्टीपरपज व्यवस्थाएं हैं ,जैसे 39 प्रकार की खून की जांच मात्र 10 मिनट में लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसी में एलईडी टीवी लगी हुई है जो उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे, साथ ही इसमें एक पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात होगा जो लोगों की जरूरत के हिसाब से इलाज भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है मेरी लोकसभा के कोई भी इलाज के लिए परेशान ना हो। उसी कड़ी में यह एक प्रयोग है आप लोग वैन में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संदीप मिश्रा भूपेंद्र सिंह गुलाब कुशवाहा दिनेश सोनकर कमलेश सोनकर दिनेश पांडे जय सिंह पटेल शिवाकांत मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।