भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में आयोजित हुआ बैज अलंकरण समारोह,चुने गए हेड ब्वाय और हेड गर्ल

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में आयोजित हुआ बैज अलंकरण समारोह,चुने गए हेड ब्वाय और हेड गर्ल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में बैज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल ने बच्चों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अलग-अलग पद एवं ज़िम्मेदारी दी।

हेडब्वाय के रूप में राज द्विवेदी तथा हेडगर्ल के रूप में सौम्या सिंह को चुना गया। ‘डिसिप्लिन हेड’ मास्टर अभिराज त्रिपाठी को बनाया गया।स्कूल असेंबली इंचार्ज शोबिया इरशाद को चुना गया।मास्टर हमदान एवं युवराज केसरवानीको स्पोर्ट्स कैप्टन का दायित्व दिया गया एवं कल्चरल इंचार्ज वैष्णवी केसरवानी को बनाया गया।मास्टर पीयूष यादव को नेहरू हाउस का कैप्टन रमन सिंह को वाइस कैप्टन,अदिति केसरवानी को कल्चरल इंचार्ज,अतुल केसरवानी को असेंबली इंचार्ज एवं अनिकेत केशरवानी को स्पोर्ट्स इंचार्ज चुना गया।मास्टर अभय सिंह को मेहता हाउस का कैप्टन चुना गया, जिसमे रोहित कुमार को वाइस कैप्टन, आभा मिश्रा को कल्चरल इंचार्ज, यशराज दीक्षित को असेंबली इंचार्ज एवं अभिषेक पल को स्पोर्ट्स इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई।

इसी क्रम में मास्टर जीतार्थ पांडे को मुंशी हाउस का कैप्टन बनाया गया जिसमे हर्ष पांडेय को वाइस कैप्टन,नंदिनी केसरवानी को कल्चरल इंचार्ज,इशू चौरसिया को असेंबली इंचार्ज एवं आनंद यादव को स्पोर्ट्स इंचार्ज बनाया गया।मास्टर रेहान अली को मालवीय हाउस का कैप्टन बनाया गया जिसमे नमन यादव को वाइस कैप्टन, महक को कल्चरल इंचार्ज,दीप शिखा को असेंबली इंचार्ज व तुषार तिवारी को स्पोर्ट्स इंचार्ज चुना गया।

मार्शल के रूप में हमजा जाहिद,सौरभ यादव,शशांक पाण्डेय,विकाश सिंह यादव,विपुल श्रीवास्तव,प्रिंस कुशवाहा,मोहम्मद फ़ैज़,आशीष केशवानी, फहद एवं अदनान को चुना गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों के कर्तव्यों और दाइत्यों को कैसे निर्वहन करना है उसके बारे में समझाया।

आयोजन में अध्यापक अवधेश कुमार मिश्र, अनिल मिश्र,सुधाकर सिंह, राम सनेही श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor