डीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित, दिलायी “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ

कौशाम्बी,

डीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित, दिलायी “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ-मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हॅू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू-दिलायी।

इस अवसर पर एडीएम डॉ0 विश्राम एवं एडीएम अरूण कुमार गोंड़ सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor