कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में मुकुट पूजा और नारद मोह की लीला के साथ शुरू हुई रामलीला,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में मुकुट पूजा और नारद मोह की लीला के साथ सोमवार को रामलीला का मंचन शुरू हो गया। कलाकारों ने मनु- शतरूपा तप के साथ कलाकारों ने नारद मोह का सजीव मंचन किया। नारद का अभियान टूटते ही दर्शक भाव विभोर हो गए, जय श्री राम के नारे से नगर गुंजायमान हो उठा, भक्त सारी रात भक्ति सागर में डूबकर गोते लगाते रहे।
भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार में सन 1925 से रामलीला का मंचन अनवरत हो रहा है, सोमवार की रात मुकुट पूजन के साथ रामलीला शुरू हो गई। कलाकारों ने रामलीला के पहले दिन नारद अभिमान प्रसंग पर मंचन किया। संवाद सुन दर्शक भक्ति सागर में गोते लगाने लगे,इसके बाद मनु- शतरूपा तप का कलाकारों ने सजीव मंचन किया। नारद मोह का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। जय श्री राम के जयकारे से नगर गूंज उठा।
मुकुट पूजन कार्यक्रम मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीतू केसरवानी,भरवारी के पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले, रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री उपान्शू केसरवानी व अमित कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी, पंकज केसरवानी, सभासद शंकर लाल केसरवानी, शैलू रस्तोगी, प्रवेश केसरवानी, अरुण कुमार, आशीष केसरवानी, गोपाल जी, ओमकार नाथ, अतिन केसरवानी, धीरज चौरसिया, अमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।