विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन,महिलाओ को किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन,महिलाओ को किया गया जागरूक,

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मिश्रा के निर्देश के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सम्राट उदयन सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में उपस्थित महिलाओं को दहेज उत्पीड़न विषय से संबंधित घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न आदि विषयों पर जानकारी दी गई।शिविर में नालसा द्वारा चलाये गए ” Pan India Legal Awareness and outreach Campaign ” के तहत जनपद स्तर पर कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों के मध्य पेंटिंग/ड्राइंग प्रतिस्पर्धा ,निषेध प्रतिस्पर्धा,स्लोगन प्रतिस्पर्धा एवम लघु फ़िल्म मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार छात्र छात्राये प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर आए ।

विजेता छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पुरस्कृत किया गया।शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ,प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी,सभी ब्लॉक की सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया,एनजीओ,समाजसेवी एवम महिलाये मौजूद रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor