10 नवम्बर को अष्टम आयुर्वेद दिवस,‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ कार्यक्रम का होगा आयोजन

कौशाम्बी,

10 नवम्बर को अष्टम आयुर्वेद दिवस,‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ कार्यक्रम का होगा आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 10 नवम्बर को अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष भी शासन के निर्देषानुसार 10 नवम्बर को आयुर्वेद दिवस बडे़ ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर स्कूल तथा कालेजों में छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद से संबंधित औशधीय पौधों का ज्ञान कराया जाएगा तथा इन छात्रों के द्वारा औशधीय पौधों का हर्बल गार्डेन तैयार कराया जाएगा। छात्रों के बीच आयुर्वेद से संबंधित प्रतियोगिता भी कराई जाएगी एवं प्रमाणपत्र आदि का वितरण भी किया जाएगा।

यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अक्षय लाल ने देते हुए बताया कि किसानों को औशधीय पौधों की जानकारी दी जाएगी तथा इनकी खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। जन-सामान्य को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाएगी, यथा-संतुलित भोजन, जीवन शैली, उचित खान-पान एवं व्यायाम आदि की जानकारी दी जाएगी।

आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों पर जनमानस के लाभ एवं जागरूकता हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्ष दिया जाएगा एवं औशधियों का वितरण किया जाएगा।

बतादें कि ऐसी मान्यता है कि देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन के समय अमृत कलष एवं औशधीय वनस्पतियों लिए भगवान धन्वन्तरि का अवतरण हुआ, जो पृथ्वी पर जन-कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ। भगवान धन्वन्तरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है। इनके अवतरण तिथि को प्रत्येक वर्श ‘‘आयुर्वेद दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor