डीएम की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए वृद्धाश्रम की सुचारू संचालनार्थ गठित समिति की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी,

डीएम की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए वृद्धाश्रम की सुचारू संचालनार्थ गठित समिति की बैठक सम्पन्न,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम की सुचारू संचालनार्थ गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में डीएम ने सीएमओ को नियमानुसार वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा नियमित अन्तराल पर कैम्प लगवाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रबन्धक वृद्धाश्रम को बुजुर्गो को ठण्ड से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियॉ समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रबन्धक वृद्धाश्रम आलोक राय के आग्रह पर डीएम ने उपायुक्त उद्योग को वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो को कुटिर उद्योग से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor