डीएम,एसपी ने धनतेरस एवं दीपावली आदि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त लोगो के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने धनतेरस एवं दीपावली आदि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त लोगो के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्राट उदयन सभागार में आगामी पर्व- धनतेरस,दीपावली,भाईदूज एवं देव दीपावली आदि को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की।

बैठक में डीएम एवम एसपी द्वारा सभी एसडीएम,सीओ एवं थाना प्रभारियों से आगामी पर्व/त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही यथा-मॉ लक्ष्मी-भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना व विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही,पीस कमेटी की बैठक एवं पटाखा बिक्री स्थल का चिन्हाकन व निरीक्षण आदि की जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों की समस्याओं/सुझाओं को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय।

डीएम ने सभी एसडीएम एवम सीओ से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति अवश्य लिया जाय तथा कहीं पर भी अवैध रूप से पटाखा बनाने/बिक्री न होने पायें। त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरती जाय, कोई भी अप्रिय घटना न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम और सीओ को चिन्हित पटाखा बिक्री स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पटाखा बिक्री स्थल पर कपडा का प्रयोग न होने पाये तथा आग बुझाने की सामग्री उपलब्ध रहें।

उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव रोस्टरवाइज सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं छठ पूजा के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को शासन के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं जेई की ड्यूटी लगाकर तथा सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची सम्बन्धित थानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आगामी मेलों/जुलूस के दृष्टिगत आयोजकों से वार्ता कर आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन आदि कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर लिया जाय,जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप संचालित रहें। बाजारों में भीड के दृष्टिगत यातायात की सुचारू व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। चैन स्नैचिंग तथा महिलाओं के साथ छेडखानी आदि आपराधिक घटनायें न होने पायें,पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाय। उन्होंने कहा विशेष सतर्कता बरती जाय कि कहीं पर भी सुनियोजित तरीके से जुआ न होने पाये,सुनियोजित तरीके से जुआ होना पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। किसी भी मिठाई/परचून आदि की दूकान पर पटाखों की बिक्री न होने पाये। छठ पूजा के दृष्टिगत नदियों पर बैरीकेडिंग एवं गोताखोर की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर लिया जाय।

इस अवसर एडीएम अरूण कुमार गोंड,एएसपी समर बहादुर, सभी एसडीएम  व सीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor