सीडीओ की अध्यक्षता में गो-संरक्षण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण,मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी,

सीडीओ की अध्यक्षता में गो-संरक्षण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण,मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ  डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में गो-संरक्षण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण,मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सीडीओ ने कहा कि इच्छुक आमजन से दान के रूप में पुआल प्राप्त कर गौशालाओं में पहुचाया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में ठण्ड के दृष्टिगत गौशालाओं में गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि जिन चिन्हित चारागाहों में नेपियर घास की बुआई न हो पायी है, उन चारागाहों में शीघ्र नैपियर घास की बुआई सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में संरक्षित सभी गौवंशों की ईयर टैंगंग सुनिश्चित किया जाय, कोई भी गोवंश बिना ईयर टैंग का न दिखने पायें। उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे गोवंशों को पकडकर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड, सीवीओ ए0के0 सागर, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor