भरवारी में हनुमान जी के नेतृत्व में रावण वध के लिए निकला भव्य रामदल,बच्चो द्वारा निकाली गई शादी चौकियां रही आकर्षण का केंद्र

कौशाम्बी,

भरवारी में हनुमान जी के नेतृत्व में रावण वध के लिए निकला भव्य रामदल,बच्चो द्वारा निकाली गई शादी चौकियां रही आकर्षण का केंद्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ले के ऐतिहासिक मेला के पहले दिन बुधवार को हनुमान मंदिर के पास से बाजे गाजे के बीच हनुमान जी की चौकी के साथ भव्य राम दल निकाला गया, पूर्ण सजधज कर रामदल राम वाटिका के पास स्थित रावण मैदान पहुंचा जहाँ राम और रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ और अंत में राम चंद्र जी के बाणों से रावण का बध हुआ।

भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार के मेले में बुधवार को प्रथम दिन रावण वध हुआ। इसके अलावा बच्चों द्वारा सजाई गई देवी देवताओं की रंग रंगबिरंगी आकर्षक चौकियां भी निकाली गई। हनुमान जी की चौकी के साथ सजधज कर निकले रामदल का जगह-जगह लोगों ने स्वागत एवं पूजन किया।

भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास से गाजे बाजे एवं डीजे के बीच हनुमान जी की आकर्षक श्रृंगार चौकी निकाली गई। सजधज कर निकले रामदल का पूरे नगर भ्रमण के बाद मण्डी समिति के पास में बने रावण मैदान पहुंचा, जहां राम व रावण युद्ध के बाद रावण मारा गया तथा राम की विजय हुई। राम दल में शामिल जन समूह ने जय श्रीराम के जयकारे लगाया।

रामदल में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीतू केसरवानी, पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी, महामंत्री उपांशु केसरवानी, संतोष सोनी,दीपू वर्मा, सुधीर केसरवानी, प्रवेश केसरवानी, सभासद शंकर लाल केसरवानी, सुभाष गुप्ता, अशोक कुमार सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor