प्रयागराज,
स्वर्णकार समाज की रत्न ज्योति सोनी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग की प्रदेश मंत्री एवं स्वर्णकार समाज की रत्न ज्योति सोनी का आगमन काशी क्षेत्र का बैठक के दौरान प्रयागराज आगमन हुआ।प्रयागराज आगमन पर स्वर्णकार समाज की रत्न ज्योति सोनी का भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यालय मंत्री रीता वर्मा एवम कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवम अभिनंदन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए वह वचनबद्ध है और समाज के लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे।जिससे परिवार ,समाज एवम देश का विकास होगा।उन्होंने कहा कि देश एवम समाज के लिए वह जीवनभर समर्पित रहेंगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से इनर व्हील ऊर्जा कोषाध्यक्ष संगीता सोनी,मोहन वर्मा,विपिन कुमार ,अमित कुमार ,संजय कुमार ,काशी वर्मा,विमल सोनी,आयुष वर्मा सही तमाम लोग मौंजूद रहे।