डीएम ने संविधान दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का कराया पाठन

कौशाम्बी,

डीएम ने संविधान दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का कराया पाठन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने संविधान दिवस के अवसर पर सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधन की प्रस्तावना-“हम,भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता,प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता,सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” का पाठन कराया गया।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor