मकर संक्रांति से लेकर राम मंदिर के लोकार्पण तक निरन्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित मंदिरों में रामायण तथा हनुमान चालीसा का होगा पाठ -जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश,

मकर संक्रांति से लेकर राम मंदिर के लोकार्पण तक निरन्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित मंदिरों में रामायण तथा हनुमान चालीसा का होगा पाठ -जयवीर सिंह,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर 22 जनवरी, 2024 को उ0प्र0 सरकार उत्सव के रूप में मनायेगी। इस अवसर पर उ0प्र0 के सभी प्रतिष्ठित मंदिर एवं मठों में अखण्ड रामायण, रामचरितमानस तथा हनुमान चालिसा के पाठ का आयोजन होगा। इसके लिए हर जनपद में स्थापित उ0प्र0 पर्यटन और संस्कृति परिषद के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस पर आने वाला व्यय का भुगतान पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जायेगा।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा मकर संक्रांति 14 जनवरी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 तक लगातार रामायण एवं रामचरितमानस तथा हनुमान चालिसा का पाठ कराया जायेगा। प्रदेश का संस्कृति विभाग इसके लिए आवश्यक तैयारी कर रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor