परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

कौशाम्बी,

परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन,

विकासखंड मंझनपुर के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में हुआ।
विकासखंड मंझनपुर के समस्त ग्यारह न्याय पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दो दिनों में दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रोजी सिंह की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।छात्रों को संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बचपन निश्छल होता है और इस उम्र में खेलकूद से बच्चो का बहुमुखी विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पवैया की छात्रा अंजली ने चैंपियनशिप प्राप्त की ।जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग मेंउच्च प्राथमिक विद्यालय पवैया के छात्र सत्येंद्र कुमार ने चैंपियनशिप हासिल किया। कंपोजिट विद्यालय अगियौना के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में संयुक्त रूप से जीत हासिल की।

खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र मोहन सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। सभी विजेता टीमों को व छात्र – छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर ओम दत्त त्रिपाठी,मायापति त्रिपाठी,अनूप कुमार वर्मा,कृष्णकांत तिवारी, विनोद कुमार श्रीवास्तव,रामबाबू दिवाकर,शेष कुमार दुबे,मो0शाहिद, मो0हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी,अतुल कुमार प्रजापति,राजेंद्र मिश्रा,इश्तियाक अहमद,भोला नाथ चौधरी,ज्ञानेश मिश्रा,हीरालाल एम कैथल,सोनी केसरवानी,शशिकला त्रिपाठी,राकेश अग्रहरि सहित ब्लॉक के खेलकूद प्रभारी और कोच मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor