कौशाम्बी,
जिले के विभिन्न गांव में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम,ग्रामीणों को किया गया योजनाओं से संतृप्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले के ग्राम पंचायत-पहाड़पुर,चकसहनपुर, उजहिनी हसनपुर,चित्तापुर,रक्सराई, थोन,देवरा,शोभना,हर्रायपुर, फैजुल्लापुर एवं बैरमपुर में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।“विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं लोन से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया।किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना।