डीएम ने की ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने की ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम-ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में डीएम ने बच्चों का आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी खण्ड शिक्षाधिकारियां को एक सप्ताह में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा अपेक्षित संख्या से कम विद्यालयों का निरीक्षण करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि ठीक प्रकार से कार्य न करने/लापरवाही बरतने वाले खण्ड शिक्षाधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाय।

उन्होने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर के तहत कराये जा रहें प्रत्येक कार्यों की विद्यालयवार विस्तृत समीक्षा के दौरान कुछ विद्यालयां में अभी तक बाउण्ड्रीवाल का निर्माण एवं टाइल्स का कार्य शेष पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एडीओ(पं0) सिराथू को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर शेष रह गये कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा के दौरान बच्चो को मानक के अनुसार भोजन प्रदान कराने के निर्देश दियें।इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor