सीडीओ ने सरसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लौगांवा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

कौशाम्बी,

सीडीओ ने सरसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लौगांवा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सरसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लौगावॉ में ग्राम चौपाल लगाई। चौपाल कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।

पशुचिकित्साधिकारी सरसवॉ द्वारा वर्तमान में चल रहे मुहपका-खूरपका टीकाकरण के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी एवं कृत्रिम गर्भाधान के लाभ बताये गये तथा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी।

पूर्ति निरीक्षक द्वारा भी अपने योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन, विकलांग पेंशन व वृद्धावस्था पेंशन के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित अन्नप्रासन्न, गोद-भराई कार्यक्रम सम्पन्न किया गया तथा विभिन्न विभागों यथा- समाज कल्याण, प्रोबेशन, द्विव्यांग के लगे कैम्प का भी अवलोकन किया गया।

उक्त चौपाल कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित नहीं हुये और न ही उनके प्रतिनिधि के रूप खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसवॉ ही उपस्थित थे। इस सम्बन्ध में सीडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी और खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसवॉ का दिनांक 08.12.2023 एक दिन का वेतन भी अवरूद्ध कर दिया गया।

विभिन्न विभागों द्वारा चौपाल कार्यक्रम में अपनी-अपनी योजनाओं के स्टाल लगाये गये थे, जिसमें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 94 मरीजो का परीक्षण किया गया। 09 पेशन के आवेदन प्राप्त हुय तथा कृषि विभाग के अन्तर्गत 32 सम्मान निधि के आवेदन प्राप्त किये गये।

उक्त चौपाल कार्यक्रम में सुरेश कुमार गुप्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी , डा0 अजीत कुमार सिंह पशुचिकित्साधिकारी सरसवॉ, प्रभारी चिकित्साधिकारी सरसवॉ, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक विकास अधिकारी(स0/क0), बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसवॉ, पूर्ति निरीक्षक सरसवॉ एवं सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor