बलीपुर नारा में हिंदू जागरण मंच की बैठक सम्पन्न, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता

कौशाम्बी,

बलीपुर नारा में हिंदू जागरण मंच की बैठक सम्पन्न, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता,

भारत देश के कण कण में हमारे पूर्वजों के संघर्षों की महक है जो भारत की महान संस्कृति को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी देते रहे हैं।चाहे वह मुगल रहे हो या फिर अंग्रेज, सनातन को मानने वालों के बलिदान का यह नतीजा है कि आज भी भारत की पवित्र भूमि पर सनातन अपनी पहचान को बनाए हुए हैं,उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण ने आयोजित बैठक में सम्बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में मुगलों और अंग्रेजों के शासन के दौरान हिंदुओं को और सनातन को खत्म करने के लिए भारी साजिश की गई। लेकिन हमारे पूर्वजों बलिदान के फल स्वरुप आज भी भारत माता के पुत्र सनातनी भारत में है। हमें अपने पूर्वजों के इस महान बलिदान को याद रखना चाहिए और अपने पूर्वजों के इस बलिदान के लिए संघर्ष करना चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने मौजूद मातृशक्ति से बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से धर्म विशेष के लोगों द्वारा लब जिहाद और लैंड जिहाद कर हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है उसके लिए मातृशक्ति को भी आगे आकर इस मोर्चे को संभालना होगा। इस मौके पर मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोगों से उन्होंने कहा कि हमें अपने सनातन के संस्कारों को धारण करना चाहिए और उन्हें नहीं भूलना चाहिए इसमें को पर उन्होंने मौजूद लोगों से यह शपथ दिलाई कि वह अपने धर्म को लेकर पूरे मनोयोग के साथ विधारमियों से संघर्ष करेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वेश पटेल, शिवम पांडे, प्रकाश दुबे, शिखर मिश्रा जी, रजत पाण्डेय जी, पंकज सिंह, पवन पटेल, हनुमान प्रसाद, रचित पांडे, नीरज पटेल, श्यामू राजपूत, राधेश्याम राजपूत, श्रीनाथ मौर्य, रामचंद्र पाल, साजन राजपूत, दिनेश कुमार, मुंशी जी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor