उत्तर प्रदेश,
नवीनीकृत वीथिका में अवध की संस्कृति की मिलेगी झलक-जयवीर सिंह,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहॉ राज्य संग्रहालय लखनऊ में अवध वीथिका के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि इसके माध्यम से दर्शक अवध की गौरवशाली संस्कृति के विविध आयामों को देख सकेंगे। इस वीथिका में अवध की गौरवशाली संस्कृति एवं हस्तशिल्प आदि की झलक प्रस्तुत की गयी है। इसके साथ ही विभिन्न कलाकृतियों एवं पुरावशेषों का संग्रह कर उन्हें जनसामान्य के अवलोकनार्थ किया गया है।
जयवीर सिंह ने कहा कि 171.80 लाख रूपये की लागत से अवध वीथिका का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य कराया गया है। वीथिका में अवध की संस्कृति से संबंधित मीनाकारी, ग्लासवेयर, बीदरी वेयर, टेक्सटाइल, मेटल वेयर, मिट्टी के खिलौने, वाद्य यंत्र एवं अन्य वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है। वीथिका में डिजिटल कियोस्क, टेबलेट्स एवं प्रोजेक्टर आदि आधुनिक तकनीकों का भी प्रयोग किया गया है। इन उपकरणों से दर्शकों को अवध की कला एवं संस्कृति के विषय में अधिकतम जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि प्रदेश के सभी संग्रहालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है। सभी संग्रहालयों में आधुनिक तकनीकी तथा आगमेन्टेड रियलिटी, वर्चुअल रियलटी तथा थ्रीडी मैपिंग का प्रयोग कर इन्हें और अधिक रूचिकर तथा सूचनात्मक बनाया जायेगा। इस अवसर पर संग्रहालय की निदेशक डा0 सृष्टि धवन ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।