सीडीओ ने डिस्लेक्सिया एवं ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिीविटी डिस्आर्डर) के 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

सीडीओ ने डिस्लेक्सिया एवं ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिीविटी डिस्आर्डर) के 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारम्भ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को डिस्लेक्सिया एवं ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिीविटी डिस्आर्डर) 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरस हॉल, विकास भवन परिसर, मंझनपुर में किया गया जिसका शुभारम्भ सीएसओ डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी ने किया।

प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने बताया कि डिस्लेक्सिया एवं ADHD के बारे में हम सभी ने कभी न कभी किसी से कहीं कुछ पढ़ा या सुना होगा। शायद आपके परिवार में, पड़ोस में या रिश्तेदारी में कोई इस बिमारी से पीड़ित हो लेकिन यह भी सच है कि आपको इस बिमारी के बारे में ज्यादा पता नही होगा।

ऐसा भी हो सकता है कि जानकारी की इसी कमी के कारण जब कोई हमें डिस्लेक्सिया एवं ADHD से पीड़ित दिखता है तो हम उसे कम बुद्धि वाला व्यक्ति, बेवकूफ या मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति मान लेते हैं। हलांकि इसमें कुछ भी सच नही है। डिस्लेक्सिया एवं ADHD से पीड़ित बच्चों को अगर सही सहयोग और मदद दी जाये तो वे भी अपने कैरियर में बहुत तरक्की कर सकते हैं। आज इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को इन दिव्यांगताओं के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे इन दिव्यांगताओं से पीड़ित बच्चों की पहचान कर सके एवं उन्हें सही ढंग से शिक्षा देकर उनका मार्ग सुलभ बना सके। शिक्षकों की यह भी जिम्मेदारी रहेगी कि वे इन दिव्यांगताओं से अपने मित्रों, परिवार वालों एवं अन्य साथी शिक्षकों को भी इस कार्यशाला का लाभ दें एवं इन दिव्यांगताओं से पीड़ित बच्चों के जीवन को आसान बनाने में मदद करें।

कार्यशाला में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा, वरिष्ठ सहायक सूरज कुमार विशेष शिक्षक आशुतोष श्रीवास्तव, इरशाद अहमद एवं सुजान सिंह सेंगर कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor