भवंस मेहता विद्याश्रम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, तेज नारायण मिश्रा एवं वैष्णवी त्रिपाठी बने “बेस्ट एथलीट ऑफ भवन्स”

कौशाम्बी,

भवंस मेहता विद्याश्रम मे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, तेज नारायण मिश्रा एवं वैष्णवी त्रिपाठी बने “बेस्ट एथलीट ऑफ भवन्स”,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई,प्रतियोगिता के अंतिम दिन अनेक तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक के समस्त बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक सीनियर वर्ग के 800मीटर रेस में आशुतोष भारती,हिमांशु शुक्ला एवं दिव्यांशु सिंह ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।इसी तरह सीनियर गर्ल्स 600 मीटर रेस में आरती देवी,वैष्णवी त्रिपाठी एवं स्मृति केशरवानी ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।

सीनियर बालक वर्ग शॉटपुट में देवेंद्र,अमान रहमान एवं दिव्यांश जयसवाल ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर गर्ल्स शॉटपुट में अलिश्बा फातिमा,फाल्गुनी मिश्रा एवं आयुषी साहू ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के 600 मीटर रेस में आयुष यादव,हर्षित कुमार एवं अमित कुमार ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग 200 मीटर रेस में प्रभात सिंह,अल्तमश एवं आदित्य कुमार ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग में कृतिका, माही एवं रिद्धि ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राइमरी वर्ग के फ्रॉग रेस में सार्थक सिंह, आरव एवं अक्षत श्रीवास्तव ने क्रमशःप्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।

विद्यालय के निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य  संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।संचालन रामसनेही श्रीवास्तव एवं राकेश सिंह ने किया

इस अवसर पर सीनियर अध्यापक अनिल मिश्रा,अवधेश मिश्रा,सुशील कुमार श्रीवास्तव,शिवम केशरवानी,रामनाथ बिहारी,संदीप यादव,नागेन्द्र द्विवेदी,विवेक केशरवानी,विवेक शंकर चतुर्वेदी, रश्मी पाठक, रजनी श्रीवास्तव , पूनम सिंह, साहिबा जरीन,सीता यादव,खुशबू गुप्ता,अंकिता पटेल,नसीम अंसारी,पियूष ,प्रियांशू मिश्रा एवं आशीष शर्मा आदि सभी ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा किया।

प्रतियोगिता के अंत में बालक वर्ग में तेज नारायण मिश्रा एवं बालिका वर्ग में वैष्णवी त्रिपाठी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते “बेस्ट एथलीट ऑफ भवन्स”के खिताब से नवाजा गया।निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने खेल शिक्षक सुधाकर सिंह को प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए प्रतियोगिता के समाप्त होने की घोषणा की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor